#Panipat #ChulkanaVillage #Firing #YouthShotDead <br />Chulkana Village में देर रात Hukka पी रहे Neeraj नाम के युवक पर दो लोगों ने Indiscriminate Firing कर दी। जिसमें नीरज नाम के युवक मौत हो गई। खबर है कि नीरज को 3 गोलियां लगी थी। जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। 26 साल का नीरज चुलकाना गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता था। नीरज के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके अलावा ग्रामीमों ने चुलकाना गांव में Gangwar गैंगवार की आशंका जताई है।<br />